वीरभद्र सिंह की यह अर्की में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी पहली जनसभा होगी ।वीरभद्र सिंह की नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख पहले से ही तय कर रखी थी, पर चुनाव क्षेत्र बदल गया है। पहले वीरभद्र सिंह ने स्वयं को ठियोग से प्रत्याशी बताते हुए 20 को नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही थी। दिल्ली पहुंचते ही उनका विस क्षेत्र पार्टी ने अर्की तय कर दिया।
अर्की सीट लंबे समय से कांग्रेस चुनाव हारती आ रही है। जिसको देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने वीरभद्र सिंह को इस सीट से उतारा है,ताकि इस बार कांग्रेस इस सीट पर हार का सिलसिला तोड़ पाए। हालांकि इस सीट पर वीरभद्र सिंह को जीत हासिल करना बड़ी चुनौती होगी। इस बार भाजपा ने भी सिटिंग विधायक गोबिंद राम की टिकट काट कर नया चेहरा मैदान में उतारा है। भाजपा ने इस बार रतन पाल को अपना उम्मीदवार उतारा है जिसकी सीधी टक्कर सीएम से होगी।