Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल विस चुनाव, आचार संहिता का उलंघन दिखे तो भेजें फोटो, होगा...

हिमाचल विस चुनाव, आचार संहिता का उलंघन दिखे तो भेजें फोटो, होगा एक्शन….

17
0
SHARE
इसके अलावा इस नए प्रयोग से कहीं कोई भुगतान करना हो, ट्रेजरी यानी सरकारी खजाने से कोई लेनदेन हो वो भी सब एक बटन के किल्क करने से होगा। हालांकि इससे पहले भी चुनाव आयोग एक दो जगह इसका प्रयोग कर चुका है लेकिन इतने बड़े स्तर पर पहली बार ये प्रयोग किया जाएगा।
रिटर्निंग ऑफिसर इस अत्याधुनिक मोबाइल पोर्टल के जरिए चुनाव आयोग के अन्य अधिकारियों के साथ आसानी से जुड़ सकेंगे और चुनाव के दौरान आने वाली समस्या को जल्द से जल्द इलाज कर सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने इसे औपचारिक तौर पर लांच कर दिया। मोबाइल आधारित इस एप के जरिए आम जनता भी जुड़ सकती है। कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तो आम नागरिक फोटो, वीडियो या कोई और अन्य जानकारी फौरन अपलोड कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here