Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल चुनावः मतदान के लिए तैयार सिरमौर प्रशासन…

हिमाचल चुनावः मतदान के लिए तैयार सिरमौर प्रशासन…

17
0
SHARE
उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी बीसी बडालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पहली जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए सितंबर महीने के दौरान विशेष अभियान आरंभ किया गया था, जिसके फलस्वरूप 18 व 19 वर्ष के आयु वर्ग की पंजीकरण प्रतिशतता 34 से बढ़कर 55 प्रतिशत और 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों का पंजीकरण 96 प्रतिशत पहुंच गया है।
जिला में मतदाताओं की कुल जनसंख्या  342356 है। जिसमें 180860 पुरूष तथा 161496 महिला मतदाता शामिल है। इनमें  18 से 19 आयु वर्ग के 9966 मतदाता, 19 से 29 के 82830, 30 से 39 के 81643, 40 से 49 के 73173, 50 से 59 आयु वर्ग के 48677, 60 से 69 के 28694, 70 से 79 के 12882 और 80 आयु वर्ग से उपर के 4491 मतदाता शामिल है।

जिला में 538 मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे है जिनमें 422 साधारण, 77 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 39 मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। जिला के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में दो-दो महिला बूथ स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें महिलाओं को ही तैनात किया जाएगा। जिला में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 102 है जिनके लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

चुनाव संबधी शिकायतों के लिए उपायुक्त कार्यालय में टोल-फ्री न0 1800-180-8412 स्थापित किया गया है। जिले में चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वीडियो सर्विलेन्स टीम, फलाईग स्कवैड और स्टैटिक सर्विलेन्स टीमें गठित की गई हैं। इसके अतिरिक्त जिला में स्वतंत्र एंव निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए 9 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here