लिपस्टिक का इस्तेमाल तो सभी लड़किया और महिलाये करती है, लिपस्टिक चेहरे की खूबसूरती को निखारने का काम करती है और अगर आपकी लिपस्टक आपकी स्किन की टोन से मैच करती हुई हो तो फिर बात ही क्या है. पर अक्सर आपने देखा होगा की लिपस्टिक लगाने के कुछ घंटों बाद ही उतरने लगती है. जिससे लड़कियों को परेशानी होती है, पर आज हम आपको लिपस्टिक लगाने के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिससे आपकी लिपस्टिक लम्बे समय तक टिकी रहेगी.
1- अगर आपके होंठ कटे-फटे हुए है तो भी होंठो पर लिपस्टिक अधिक देर तक टिक नहीं पाती. इसलिए होंठो का मुलायम होना ज़रूरी होता है, होंठो को सॉफ्ट बनाने के लिए नियमित रूप से चीनी और शहद को आपने होंठो पर लगाकर स्क्रब करे. इसके अलावा रोज रात को सोते वक़्त आपने होंठों पर देसी-घी लगाए.
2- जब भी होंठो पर लिपस्टिक लगाए तो उसके पहले आपने होंठों पर लिप पैंसिल लगाएं और फिर अच्छे से होंठों आपने होंठो को को शेप दें. ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक बाहर नहीं फैलेगी.
3- आपने होंठो पर लिपस्टिक लगाने के लिए हमेशा लिपस्टिक ब्रश का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपके पूरे होंठों अच्छे से लिपस्टिक लग जाएगी. इस बात का हमेशा ध्यान रखें की जरूरत से ज्यादा लिपस्टिक न लगाएं.
4- होंठो पर जब भी लिपस्टिक लगाए तो एक कोट लगाने के बाद होंठों को टिशू पेपर के बीच में दबा कर फालतू लिपस्टिक निकाल दें. ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक लम्बे समय तक लगी रहेगी.