कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बिहार के बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरा भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत की खबर है, कई लोग घायल भी हुए हैं. प्रशासन ने दो मौतों की पुष्टि कर दी है.घटना पर दुख जताते हुए राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख मुआवजे का एलान किया है.
घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट का मामला बताया जा रहा है.जिस जगह पर भगदड़ मची उस जगह पर हर साल मेला लगता है और काफी भीड़ होती है. आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ गुरुपर्व भी है, इसलिए भीड़ ज्यादा थी. सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी था.प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस पर शवों को गंगा में फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं.