ट्विंकल ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा है कि अपने ‘अपने पिछले हफ्ते के एक्शन पर गौर करते हुए मुझे पता चला कि मुझे इस मामले में घसीटा गया है। मालमे में मुझे एक सोशल कमेंटेटर की तरह नहीं पत्नी की तरह देखा गया। इस मामले पर मेरा रिएक्शन इमोशनल था। मैं आप सभी से माफी मांगना चाहती हूं। जब इस मामले में मेरी बेटी को बिना वजह घसीटा गया, जिसका इस मुद्दे से कोई लेना देना नहीं था, तो मैं खुद को रोक नहीं पाई और मैंने बिना सोचे समझे रिएक्ट कर दिया।’ उन्होंने अपनी माफी में लिखा है, ‘मैं कोशिश करुंगी कि मैं जीवन में और भी समझदार बनूं।’
‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में पीएम मोदी की नकल करने वाले कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से अक्षय कुमार और बाकी जज काफी खुश हुए। शो के नियमों के मुताबिक इस प्रतियोगी की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जैसे ही मल्लिका दुआ गोल्डन बेल बजाने लगी, तभी अक्षय बोले, ‘मल्लिका जी आप बेल बजाइए, मैं आपको बजाता हूं।’ इसके बाद से इसे लेकर विवाद शुरु हो गया है।