Home Una Special लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन...

लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया…

30
0
SHARE

लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया। रोडा-बालीवाल-तीन (पंजुआना) मतदान केंद्र में आयोजित शिविर की अध्यक्षता निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हरोली दिलेराम धीमान ने की। अंदौरा-एक मतदान केंद्र में आयोजित शिविर की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार घनारी केशव राम ने की।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया। पिछले चुनाव में अंदोरा एक मतदान केंद्र में महिला मतदाताओं की भागीदारी 60 प्रतिशत थी, जबकि 43-हरोली विस निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र रोडा बालीवाल-तीन में पुरुष मतदाताओं का वोट प्रतिशत 51.69 प्रतिशत था।

रोडा-बालीवाल तीन मतदान केंद्र में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम हरोली दिले रामधीमान ने आह्वान किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए इस बार सभी मतदाता वोट डालें। उन्होने गांव के सभी पुरुष मतदाताओं से आग्रह किया कि इस बार वे महिलाओं की तरह बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं। लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व होता है। यही मत चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की हार व जीत तय करते हैं।

इससे पहले गगरेट निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथ अंदोरा एक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार घनारी केशव राम ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में जिले की महिलाओं ने लगभग 78 फीसद मतदान किया था, लेकिन अंदोरा एक मतदान केंद्र में यह आंकड़ा 60 प्रतिशत रहा है। उन्होंने ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से आग्रह किया कि इस बार वे न केवल रिकॉर्डतोड़ मतदान करें बल्कि जिला की दूसरी महिलाओं के सामने एक आदर्श भी प्रस्तुत करें। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों का मनोरंजन करते हुए मतदान का महत्व बताया। इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी आइसीडीएस रंजीत ¨सह, बीडीओ अम्ब सलीम खान, बीडीओ गगरेट सोनू गोयल, बीडीओ हरोली मनोज कुमार, नायब तहसीलदार नारायण डोगरा, एपीआरओ राजेश जसवाल, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की युवा संयोजिका सुमनलता, अमरजीत ¨सह, सु¨लद्र पाल कौर, सुनील कुमार, म¨हद्र पाल, नरेश कुमार, बालकिशन, जसवीर ¨सह, आशा देवी, सदीक मोहम्मद, नीलम, प्रवीण कुमारी सहित महावीर बजरंग दल युवा मंडल अंदोरा तथा स्वामी विवेकानंद म्यूजिक नोडल युवा क्लब धर्मपुर के सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here