यूनीवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के पूर्व निर्धारित शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इसमें परीक्षा दस दिन देरी से करवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के बावजूद छात्रों के फार्म छंटनी और परीक्षा रोलनंबर भेजने का प्रयास किया जा रहा है। यूनीवर्सिटी ने तय परीक्षा शेडयूल को विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।
यूनीवर्सिटी में लम्बे समय से अध्यापकों की कमी चल रही है जिसके चलते परीक्षा आयोजित करवाने से लेकर रिजल्ट घोषित करने में देरी होती है। परीक्षा परिणाम देरी से घोषित होने का छात्र संगठन विरोध करते आयें है। अब परीक्षा देरी से आयोजित होने की वजह से तमाम छात्रों को कड़कड़ाती ठंड में एक्जाम देना पड़ेगा। बहरहाल छात्र पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की डेटशीट विवि की वेबसाइट पर देख सकते ( www.hpuniv.in ) हैं।