विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 9 नवंबर को होना है, लेकिन आचार संहिता के अनुसार आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। अभी तक बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यानाथ और स्मृति ईरानी हिमाचल में बीजेपी के 50 प्लस के लक्ष्य के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर सर्दियों में भी पसीना बहा चुके हैं। आज भी योगी आदित्यनाथ समेत बड़े बीजेपी नेता बीजेपी के जनाधार को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अंतिम पड़ाव में राहुल गांधी ने भी 3 सभाएं कर वीरभद्र को सांत्वना दी। आज कांग्रेस की तरफ से प्रचार की कमान खुद वीरभद्र सिंह संभाले हुए हैं। अब चंद घंटों बाद तमाम शोर-गुल पर रोक लग जाएगी और परसों यानि 9 नवंबर को जनता जनार्दन ईवीएम पर बटन दबाकर उम्मीदवारों की भाग्य विधाता बनेगी। हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को सामने आएंगे।