प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि इस तालमेल के तहत फेसबुक लोगों के ‘न्यूज फीड’ में मतदान के तीनों दिन – नौ नवंबर, नौ दिसंबर और 14 दिसंबर – संदेश भेजेगा ताकि हिमाचल और गुजरात के लोग मतदान करने के लिए घरों से निकलें और इसमें भागीदारी के लिए प्रोत्साहित हों।फेसबुक इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी नितिन सलूजा ने बताया कि इस तालमेल से हिमाचल और गुजरात के लोगों को राज्य के चुनावों में भागीदारी में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि हिमाचल में नौ नवंबर को मतदान होगा, वहीं गुजरात में नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।