मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ असामाजिक तत्व एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए लोगों में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर भ्रांति फैलाने का काम कर रहें हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से होने वाला मतदान पूरी तरह से सुरक्षित है। मशीनों के साथ और उनमें एकत्र होने वाले डाटा के साथ छेड़छाड़ किये जा सकने की बात पूरी तरह से गलत है।
पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा इस तरह की अफवाहें फैलाने के मामले में छोटा शिमला पुलिस थाना में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि कुछ उम्मीदवारों और विधायकों को इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले एसएमएस प्राप्त हुए हैं जिन पर जांच चल रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें और निडर होकर मतदान करें।