Home क्लिक डिफरेंट गूगल ड्राइव ने पकड़वाया सेल्‍फी के शौकीन चोर को….

गूगल ड्राइव ने पकड़वाया सेल्‍फी के शौकीन चोर को….

38
0
SHARE

हाल ही में एक खबर सामने आयी कि दिल्‍ली के दरियागंज इलाके में एक टीचर के पर्स से उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। वो बेचारी फोन गया ये सोच कर दुखी थी, पर अगले ही दिन आधुनिक तकनीक के कमाल ने उसके फोन का पता बता दिया। दरसल फोन चोर ने अपने घर में उस चोरी के फोन से सेल्फी ली और उसी दौरान सेटिंग में बाईडिफाल्‍ट मौजूद होने के कारण सेल्फी क्लिक करने पर वो गूगल ड्राइव में सेव हो गई। अगले दिन उस शिक्षिका ने अपने घर पर लैपटॉप पर अपना जी मेल अकाउंट खोला और गूगल ड्राइव पर जाकर गई तो उसमें वो सेल्‍फी भी नजर आ गई। बस फिर क्‍या था पुलिस को खबर दी गई और चोर को ट्रेस कर लिया गया। हालाकि अभी चोर गिरफ्तार नहीं हुआ है पर फोन बरामद हो गया है। वैसे तकनीक के कमाल से हुई ये अकेली घटना नहीं है।

ऊपर दी गई घटना की ही तरह इसी साल जून में एक और घटना सामने आई थी जब गूगल ड्राइव में सेव तस्‍वीर ने फोन चोर का पता बताया था। दिल्‍ली के एक शख्‍स का मोबाइल को सड़क पर एक मोटरसाइकिल पर सवार चोर छीन कर ले गए। इस इंसान ने भी अपने फोन की फोटो गैलरी को गूगल ड़ाइव से सिंक्रोनाइज किया हुआ था लिहाजा फोन से खींची गई सारी तस्‍वीरें वहां सेव हो जाती थी। बस चोर ने अपनी फोटो खींची तो वो सेव हो गई और फिर उसका पता लगाना और लोकेशन जानना कतई मुश्‍किल ना था। वैसे विदेशों से भी ऐसी घटनायें पता लगती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here