Home समाचार हिमाचल चुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच कल जनता करेगी ‘वोट’….

हिमाचल चुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच कल जनता करेगी ‘वोट’….

18
0
SHARE
गुरुवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। कुल 7525 पोलिंग बूथों में 360 संवेदनशील और 980 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसिया अर्लट पर हैं।
विधानसभा चुनाव में सुरक्षा का जिम्मा सेंट्रल पैरामिल्टरी फोर्स की 65 कंपनियां संभालेंगी। चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए आईटीबीपी की 23 , 15 सीआरपीएफ और 15 बीएसएफ कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर 11 हजार पुलिस कर्मी और 6 हजार होमगार्ड के जवान के कंघों पर भी सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी।

इसमें एक हजार होमगार्ड उत्तराखंड से हैं।विधानसभा चुनाव में 337 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 319 पुरूष और 19 महिलाएं शामिल हैं। इस बार 50,25,941 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग हिमाचल के भविष्य को बनाने में करेंगे। इनमें 25,31,321 पुरूष, 24,57,032 महिलाएं 37,574 गवर्मेंट सर्विस वोटर व 14 अन्य जेंडर मतदाता शामिल हैं।प्रदेश के लाहौल स्पीति में हिक्किम सर्वाधिक ऊंचाई वाला मतदान केंद्र होगा, जबकि किन्नौर जिले में एक ऐसा भी मतदान केंद्र बनेगा जहां केवल 6 वोटर अपना मतदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here