Home हिमाचल प्रदेश अफवाहों के बीच चुनाव अधिकारी का बयान, कहा- ‘EVM और VVPAT से...

अफवाहों के बीच चुनाव अधिकारी का बयान, कहा- ‘EVM और VVPAT से छेड़छाड़ सम्भव नहीं’….

10
0
SHARE
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ असामाजिक तत्व एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए लोगों में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर भ्रांति फैलाने का काम कर रहें हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से होने वाला मतदान पूरी तरह से सुरक्षित है। मशीनों के साथ और उनमें एकत्र होने वाले डाटा के साथ छेड़छाड़ किये जा सकने की बात पूरी तरह से गलत है।
पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा इस तरह की अफवाहें फैलाने के मामले में छोटा शिमला पुलिस थाना में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि कुछ उम्मीदवारों और विधायकों को इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले एसएमएस प्राप्त हुए हैं जिन पर जांच चल रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें और निडर होकर मतदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here