Home राष्ट्रीय गुजरात चुनाव: राहुल बोले, राजनीतिक विषयों पर सभी ट्वीट मेरे होते हैं…

गुजरात चुनाव: राहुल बोले, राजनीतिक विषयों पर सभी ट्वीट मेरे होते हैं…

23
0
SHARE

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मिशन गुजरात पर हैं. राहुल का उत्तरी गुजरात में दौरे का रविवार को दूसरा दिन है. दूसरे दिन राहुल गांधी ने कांग्रेस के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से बातचीत की और अपने ट्वीट को लेकर हमले पर सफाई दी. इस दौरान राहुल ने केन्‍द्र सरकार पर जीएसटी और नोटबंदी को लेकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कांग्रेस के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए बताया कि मेरी सलाह पर तीन से चार लोगों की टीम करती है ट्वीट करती है. उन्‍होंने कहा कि राजनीतिक विषयों पर सभी ट्वीट मेरे होते हैं.

इस दौरान राहुल गुजरात के छह जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान वह कई जनसभाएं और रैलियां करेंगे. इससे पहले राहुल सौराष्ट्र, सेंट्रल गुजरात और दक्षिण गुजरात का चुनावी दौरा कर चुके हैं. इससे पहले शनिवार को राहुल बनासकाठा के मशहूर अंबाजी मंदिर भी गए थे. वहां उन्होंने आरती की और साथ ही वह गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर भी गए.राहुल ने ट्वीट करके कहा था कि ‘पांच स्लैब के साथ, यह गब्बर सिंह टैक्स है, लेकिन एक टैक्स से यह जीएसटी है. न तो गुजरात, ना ही भारत को गब्बर सिंह टैक्स की जरूरत है. कांग्रेस ने भाजपा को स्पष्ट कहा है कि 18 प्रतिशत सीमा और साधारण टैक्स वाला एक टैक्स होना चाहिए.’ अमेठी से सांसद राहुल ने कहा कि ‘गब्बर सिंह टैक्स’ ने गुजरात और देश के अन्य भागों में छोटे और मंझोले कारोबारियों को नुकसान पहुंचाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here