Home हिमाचल प्रदेश पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में बारिश, शीतलहर की चपेट में देवभूमि…

पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में बारिश, शीतलहर की चपेट में देवभूमि…

6
0
SHARE
शिमला और आसपास के इलाकों में बारिश होने से पर्यटन स्थलों में मौसम सुहावना बना हुआ है। पहाड़ो पर बर्फ और निचले क्षेत्र में बारिश होने से शिमला शीतलहर की चपेट में है। सुबह से ही शिमला में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश भर में मौसम ने करवट ली है।प्रदेश में दो महीने से ज्यादा समय से बारिश नहीं हुई थी, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा था। अब बारिश होने से किसानों को राहत मिली है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी। बारिश से उम्मीद जताई जा रही है कि किसान अपनी बची हुई खेती का काम निपटा सकेंगे।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ऊपरी इलाकों चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। राजधानी में आम लोगों को ठंड के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अभी दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम ने हालिया करवट ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here