Home राष्ट्रीय राम रहीम के डेरे से मिली 37 शाही बेटियां, जानिए इन्हें कैसे...

राम रहीम के डेरे से मिली 37 शाही बेटियां, जानिए इन्हें कैसे संभालेगी सरकार…

13
0
SHARE

डेरा सच्चा सौदा से छुड़ाई गई पांच नाबालिग शाही बेटियों को सरकार गोद देगी। सोनीपत के बाल गृह में रखी ये वे बेटियां हैं, जिनके मां-बाप अथवा रिश्तेदारों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। डेरे से छुड़ाई 14 नाबालिग बेटियों को उनके परिवारों को सौंपा जा चुका है। एक माह के भीतर यदि इन बेटियों को लेने उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा तो कानूनी प्रक्रिया अपनाकर इन्हें गोद दे दिया जाएगा।

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा के बाद सिरसा डेरे से इन बच्चियों को छुड़ाया गया था। उस समय डेरे में 37 लड़कियां थीं, जिनमें से 18 बालिग लड़कियों ने अपनी मर्जी से डेरे में रहने, शिक्षा हासिल करने और जीवनयापन की इच्छा जाहिर की थी। सरकार शेष 19 नाबालिग लड़कियों को डेरे से छुड़ाकर ले आई थी। डेरे के अनाथ आश्रम में रहने वाली इन बच्चियों को शाही बेटियां बोला जाता है।

डेरा प्रमुख को सजा हुए तीन माह बीत चुके हैं। इस अवधि में सोनीपत के डीसी, जिला बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने तमाम प्रयास कर बच्चियों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया। लड़कियों की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद इन्हें रिश्तेदारों तक पहुंचाया गया। इस तरह 14 लड़कियों को उनके परिवार नसीब हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक बाकी बची पांच शाही बेटियों की फोटो सार्वजनिक कर दी गई हैं। एक माह की अवधि में यदि इन बच्चियों का कोई परिजन उन्हें नहीं लेने आता तो सभी बच्चियों को मेरिट के आधार पर गोद दे दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here