सीबीआई ने कोर्ट के समक्ष अब तक की जांच का पूरा ब्यौरा दिया और कहा कि सीबीआई चार सप्ताह बाद फिर इस मामले में अपनी स्टेट्स रिपोर्ट दायर करेगा।
हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने होशियार सिंह हत्याकांड में 3 केस दर्ज किए थे और इनमें होशियार सिंह की मौत को लेकर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके आलावा करसोग के कतांडा बीट में हुए अवैध कटान और लकड़ी चोरी का भी मामला दर्ज किया है। एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है और इस मामले से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की लाश 9 जून पेड़ पर लटकी मिली थी जिसके बाद पहले पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में ये मामला सीआईडी को जांच के लिए इस दे दिया गया था।इस मामले में जब सीआईडी जांच पूरी नहीं कर पाई तो हिमाचल हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपने का आदेश दिया था। सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ में लेने के बाद तीन मामले दर्ज किए।