Home हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश में छाया हिमाचल का छात्र, किचन वेस्ट को बदला साफ...

मध्य प्रदेश में छाया हिमाचल का छात्र, किचन वेस्ट को बदला साफ पानी में….

7
0
SHARE
बता दें कि प्रदर्शनी में देशभर के विभिन्न राज्यों से 149 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें बंजार स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र पुष्पेंद्र ठाकुर ने जिला एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। पुष्पेंद्र ठाकुर ने ग्रे-वाटर री-साइकिलिंग प्लांट में किचन वेस्ट, गंदे पानी को री साइकल कर साफ पानी में तब्दील कर  उपयोग में लाने के काबिल बनाने पर मॉडल पेश किया।
स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा सिमरन, मुस्कान चौधरी व दसवीं कक्षा की छात्रा रेणुका ने भी पुष्पेंद्र ठाकुर के साथ मॉडल को बनाने में योगदान दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य किरन डेंग ने  छात्रों और उनके अभिभावकों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही भविष्य में विज्ञान विषय में और तरक्की करने की प्रेरणा भी दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here