बता दें कि प्रदर्शनी में देशभर के विभिन्न राज्यों से 149 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें बंजार स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र पुष्पेंद्र ठाकुर ने जिला एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। पुष्पेंद्र ठाकुर ने ग्रे-वाटर री-साइकिलिंग प्लांट में किचन वेस्ट, गंदे पानी को री साइकल कर साफ पानी में तब्दील कर उपयोग में लाने के काबिल बनाने पर मॉडल पेश किया।
स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा सिमरन, मुस्कान चौधरी व दसवीं कक्षा की छात्रा रेणुका ने भी पुष्पेंद्र ठाकुर के साथ मॉडल को बनाने में योगदान दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य किरन डेंग ने छात्रों और उनके अभिभावकों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही भविष्य में विज्ञान विषय में और तरक्की करने की प्रेरणा भी दी ।