शोभायात्रा में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा में बाबा की पालकी के साथ साथ चामुंडा माता स्कूल बाजार, महाकाली व माता चतुर्भुजा पुरानी
मंडी,शांकम्भरी माता सैण, नैणा माता ब्राणी बीर, नवदुर्गा टांडू, लौहला माता बतौर तुंगल, खान पंचबीर मैगल व माहू नाग टारना मंडी की पालकियां शामिल की गई।शोभायात्रा के दौरान बाबा के भजनों से पूरा शहर गूंजायमान हो गया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। श्री साई बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक सप्ताह से कार्यक्रम का समापन वीरवार को होगा।
मंडी,शांकम्भरी माता सैण, नैणा माता ब्राणी बीर, नवदुर्गा टांडू, लौहला माता बतौर तुंगल, खान पंचबीर मैगल व माहू नाग टारना मंडी की पालकियां शामिल की गई।शोभायात्रा के दौरान बाबा के भजनों से पूरा शहर गूंजायमान हो गया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। श्री साई बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक सप्ताह से कार्यक्रम का समापन वीरवार को होगा।