गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 15 जुलाई 2015 को व्यापमं घोटाले में जांच शुरू की थी। करीब 28 महीने चली लंबी जांच के बाद आज सीबीआई विशेष न्यायधीश डीपी मिश्रा की अदालत में चार्जशीट पेश करने जा रही है।बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी बनाए गए 592 लोगों में कई मशहूर और रसूखदार लोग भी शामिल है।
व्यापमं घोटाले का खुलासा होने के बाद पहले मध्यप्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी थी, लेकिन भारी राजनीतिक विरोध और घोटाले में सरकार को बचाने के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की थी। हालांकि सीबीआई पर भी इस मामले से जुड़े लोगों की मौत को लेकर दोषियों को बचाने और धीमी जांच के आरोप लगे हैं।