गेहूं की बुआई के लिए 15 नवंबर तक समय बहुत अनुकूल रहता है, लेकिन बारिश न होने के चलते किसान गेंहू की बुआई नहीं कर पा रहा है। किसानों ने खेतों की बुआई के लिए बीज व खाद खरीद कर रख ली है। आसमान में बादल तो छाए हैं, परंतु बारिश न होने से किसान परेशान है
किसानों का कहना है कि बारिश ना हुई तो ऐसे में भारी भरकम खर्च कर खरीदा गया बीज खेतों के सुखने से खराब हो जाएगा । अगर जल्द बारिश ना हुई तो दोबारा से बिजाई करनी पड़ सकती है। बारिश की कमी के चलते पिछले साल भी फसल कम हुई थी और किसानों को काफी नुकसान हुआ था ।
शुष्क मौसम से लोगों को जुखाम, बुखार और गले की बीमारी हो रही है। सर्दियों के मौसम में बच्चों और बुर्जुगों में बीमारियां बढ़ रही हैं। इसलिए सबको ठंड में एहतियात बरतनी चाहिए ।