Home हिमाचल प्रदेश 7 दिन बाद 188 गाड़ियों में 400 लोगों ने रोहतांग दर्रा किया...

7 दिन बाद 188 गाड़ियों में 400 लोगों ने रोहतांग दर्रा किया पार….

4
0
SHARE
बीआरओ ने रोहतांग दर्रे को बुधवार को ही बहाल कर दिया था, लेकिन शाम हो जाने के कारण वाहनों को नहीं भेजा जा सका। वीरवार सुबह ही वाहन कोकसर से रोहतांग की ओर रवाना हुए और शाम 4 बजे तक लाहौल व पांगी घाटी के लोगों का आना लगा रहा। सुबह से ही लाहौल घाटी बादलों से ढक गई, जिस कारण मनाली आने वाले लोगों ने सहमते हुए दर्रा पार किया।
रोहतांग दर्रे में पानी जमने से वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। कोकसर रेस्क्यू टीम ने वाहनों के काफिले को रोहतांग तक पहुंचाया, जबकि रोहतांग से मढ़ी तक वाहनों का काफिला ‘मढ़ी रेस्क्यू टीम’ की निगरानी में मनाली रवाना हुआ। एसडीएम केलंग कुलदीप सिंह राणा के मुताबिक लाहौल-स्पीति प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर यहां फंसे लोगों को घाटी से बाहर निकाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here