Home राष्ट्रीय मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्‍तान में लोगों से मुझे हटाने को कहा था:बनासकांठा...

मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्‍तान में लोगों से मुझे हटाने को कहा था:बनासकांठा में PM मोदी बोले…..

35
0
SHARE

बनासकांठा के भाभर में पीएम नरेद्र मोदी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जब वह पाकिस्‍तान गए थे तो उन्‍होंने वह लोगों से कहा था कि मोदी को हटा दो और फिर देखें भारत-पाकिस्‍तान शांति का क्‍या होगा. मुझे रास्‍ते से हटाने का उनका मतलब क्‍या था. मेरा क्‍या अपराध है. मेरे पास लोगों का आशीर्वाद है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में फर्क का पता चलता है. जब गुजरात में बाढ़ आई थी तो कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में पूल में आराम कर रहे थे जबकि बीजेपी के विधायक यहां लोगों की मदद कर रहे थे.

वहीं सूरत की रैली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर द्वारा ‘नीच आदमी’ बोले जाने के बाद पलटवार करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ जाति को लेकर की गयी टिप्पणी है. मोदी ने कहा कि अय्यर के बयान कांग्रेस की ‘मुगल मानसिकता’ को दर्शाते हैं.उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में एक नेता बहुत पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं. वह खुद भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रहे हैं और कांग्रेस सरकार में मंत्री भी थे.’’ मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘श्रीमान मणिशंकर अय्यर ने आज कहा कि मोदी ‘नीच’ जाति का है और ‘नीच’ है. क्या यह गुजरात का अपमान नहीं है? यह भारत की महान विरासत का अपमान है. यहीं से मुगल मानसिकता पैदा होती है.’’ इससे पहले आज दिन में अय्यर ने कहा था, ‘‘वह (मोदी) नीच किस्म के आदमी हैं जिनकी कोई सभ्यता नहीं है.’’ अय्यर का यह विवादास्पद बयान मोदी के इस आरोप के बाद आया कि कांग्रेस बी आर अंबेडकर के नाम पर वोट मांग रही है लेकिन राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मिटाने का प्रयास कर रही है.

गुजरात में पहले दौर का चुनाव प्रचार थमते ही दूसरे और आखिरी दौर के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के चार जिलों में रैली करेंगे. सबसे पहले वो बनासकांठा के भाभर में रैली करेंगे. इसके बाद पीएम गांधी नगर के कालोल, साबरकांठा के हिम्मतनगर और अहमदाबाद के निकोल में जनसभा करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here