Home Bhopal Special पटवारी परीक्षा: अब नहीं होगा एग्जाम में सर्वर हैंग, सरकार कर रही...

पटवारी परीक्षा: अब नहीं होगा एग्जाम में सर्वर हैंग, सरकार कर रही ये तैयारी….

15
0
SHARE
राज्यमंत्री दीपक जोशी ने कहा कि जीवन में बढ़ते तकनीक के उपयोग को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर आगे भेजा जाएगा। पटवारी भर्ती परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी होने के बाद मध्य प्रदेश के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में सरकार परीक्षा के लिए किसी निजी एजेंसी पर निर्भर नहीं रहेगी।तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो परीक्षार्थी तकनीकी गड़बड़ियों के कारण परीक्षा से वंचित रह गए हैं उन्हें परीक्षा देने का मौका दिए जाने पर सरकार गंभीर है। जल्द ही वंचित परीक्षार्थियों की दोबारा परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने भी व्यापमं द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर चिंता जाहिर की है।
मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि पटवारी परीक्षा में वंचित लोगों की परीक्षा 29 दिसंबर के बाद तय की जा रही है, साथ ही जो परेशानियां सामने आई है उन्हें भी ठीक किया जा रहा है। राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में आधार लिंक होने के कारण दिक्कत आई है जो कि एक गंभीर तकनीकी त्रुटि है। पारदर्शिता के मद्देनजर टीसीएस कंपनी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जल्द ही समस्या दूर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here