Home राष्ट्रीय सरकार ने कहा 31 मार्च तक लिंक करो आधार, लेकिन अभी इस...

सरकार ने कहा 31 मार्च तक लिंक करो आधार, लेकिन अभी इस मुद्दे पर उलझन बरकरार….

6
0
SHARE
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा है कि इसकी मियाद 31 मार्च तक बढ़ाई जा सकती है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो इसी हफ्ते आधार मामले की सुनवाई के लिए संविधान बेंच गठित करेगा, लेकिन ये संविधान बेंच गठित नहीं हो सका था, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इसे मेंशन किया।पिछले 7 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आधार को अनिवार्य बनाये जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए कोर्ट अगले हफ्ते संविधान बेंच का गठन करेगी।याचिकाकर्ता के वकील श्याम दीवान ने कहा था कि सरकार द्वारा की गई समयसीमा खत्म होने को है इसलिए उनकी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए संविधान बेंच का गठन किया जाए। तब केंद्र सरकार की ओर से अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकार समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा सकती है। बाद में केंद्र सरकार ने 8 दिसंबर को समय सीमा बढ़ाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here