गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी स्वैन ने कहा कि यह प्रक्रिया लोगों का भरोसा कायम रखने के लिए थी। चुनाव आयोग अधिकारी ने बताया कि गुजरात के सभी 182 विधानसभा सीटों के एक-एक बूथ से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के मतों और वीवीपैट स्लिपों का मिलान किया गया।जिन पोलिंग बूथों को इस मिलान के लिए चुना गया, उनका चुनाव ड्रा के माध्यम से किया गया। जब ईवीएम के मतों और वीवीपैट स्लिपों का मिलान किया गया, तो उस वक्त सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। यह मिलान सौ फीसदी सही पाया गया।