लैंड रोवर ने 2018 डिस्कवरी स्पोर्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस में नए कनेक्टिविटी फीचर और अपडेट इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी60, मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से होगा।
के अनुसार, 2018 डिस्कवरी स्पोर्ट में वाई-फाई हॉटस्पोट फीचर को शामिल किया गया है। इससे आठ डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करके इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फीचर लंबी यात्रा के दौरान काफी काम का साबित होगा।
अब बात करते हैं इंफोटेंमेंट सिस्टम की… इंफोटेंमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस में प्रो सर्विसेज को जोड़ा गया है। प्रो सर्विस में रूट प्लानर एप, कम्यूट मोड और शेयरिंग ईटीए फीचर को शामिल किया गया है।
2018 डिस्कवरी स्पोर्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में पहले की तरह 150 पीएस और 190 पीएस की पावर वाला 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है।