बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान मंगलवार को जी सिने पुरस्कार 2018 में शामिल हुए. बॉलीवुड में उनके 25 साल पूरा होने पर शाहरुख को सम्मानित किया गया. शाहरुख का कहना है कि वह अभी भी 50 बरस के व्यक्ति जैसा महसूस नहीं करते. वह उम्र के इस पड़ाव पर भी प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए प्रेरित हैं. शाहरुख ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा कि ईमानदारी से कहूं तो जब मैं मुंबई आया था, तो मैंने सोचा था कि दो वर्ष काम करूंगा और दिल्ली वापस लौट जाऊंगा, लेकिन मेरी फिल्मों ने अच्छा करना शुरू कर दिया और पलक झपकते ही 25 वर्ष पूरे हो गएउन्होंने कहा कि खैर, मैं 50 वर्ष का हो चुका हूं और पिछले 25 वर्षो में कुछ नहीं बदला. प्रशंसकों ने बहुत प्यार किया, फिल्मों में मुझे देखने की रूचि और उनका समर्थन नहीं बदला। मुझे उम्र महसूस ही नहीं होती,
बजाय इसके मैं अपने बाकी के जीवन में भी मनोरंजन करते रहना चाहता हूं.बता दें कि जी टीवी पर जी सिने पुरस्कार 2018 टेलीविजन चैनल जी सिनेमा पर 30 दिसंबर को प्रसारित किया जाएगा. इसमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर रणवीर सिंह तक ने स्टेज परफॉर्मेंस दी.