इलेक्ट्रॉनिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला को टक्कर देने चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता NIO ने एक कार लॉन्च की है। कंपनी स्थापित होने के तीन साल बाद NIO ने अपनी पहली SUV ES8 लॉन्च की। ES8 की कीमत 4.48 लाख युआन यानी करीब 43 लाख रुपए है। वहीं टेस्ला मॉडल एक्स की कीमत 8.36 लाख युआन है। कार एक बार चार्ज करने पर 500 किमी चल सकती है।
इस कार में सात लोगों की बैठने की व्यवस्था है। NIO ES8 4.4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। यह पहली ऐसी कार है जिसकी पूरी बॉडी एलमुनियम की बनी हुई है। कार में ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम दिया गया है जो ड्राइवर के हिसाब से कार के तापमान का एडजस्ट रखता है। कंपनी का कहना है कि पहले 30 लाख किमी के रोड टेस्ट के बाद इस कार को यूजर तक पहुंचाया जाएगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चालक को बैटरी चार्ज करने के लिए स्टेशन भी मोजूद होंगे जिससे चालक आसानी से बैटरी देकर कर चार्जड बैटरी एक्चेंज कर सकेगा। ..sA