फोटोग्राफर पॉल जॉनसन हिक्स ने 2015 में वन्यजीव संरक्षण की जागरुकता के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की थी. उन्होंने कॉमेडी तस्वीरों का कॉन्टेस्ट शुरू किया. जहां हर साल पार्टिसिपेंट्स हर साल अपनी बेस्ट फोटो बेजते हैं. इनमें बेस्ट फोटो निकालकर विनर को घोषित किया जाता है.
आपने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी देखी होगी, जिसमें क्लोज-अप में जानवरों को दिखाया जाता है. दिखने में ये काफी शानदार नजर आती हैं. लेकिन क्या आपने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स की फनी फोटो देखीं हैं. जहां फोटोग्राफी के दौरान जानवर फुल मूड में नजर आए. बता दें, फोटोग्राफर पॉल जॉनसन हिक्स ने 2015 में वन्यजीव संरक्षण की जागरुकता के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की थी. उन्होंने कॉमेडी तस्वीरों का कॉन्टेस्ट शुरू किया. जहां हर साल पार्टिसिपेंट्स हर साल अपनी बेस्ट फोटो बेजते हैं. इनमें बेस्ट फोटो निकालकर विनर को घोषित किया जाता है. कॉमेडी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी अवॉर्ड बॉर्न फ्री फाउंडेशन को सपोर्ट करता है. जो पशु कल्याण के लिए काम करता है. जिसका लक्ष्य ज़िन्दगी बचाने, पीड़ित को रोकने और जंगलों में प्रजातियों की रक्षा करना है. प्रतियोगिता के फाउंडर्स ने पिछले साल बुक का नाम ‘वाइल्ड एंड क्रेजी’ रखा था. इस साल बुक का नाम हेल्प रखा है. क्योंकि टिबोर केरकेज की एक फोटो में एक उल्लू पेड़ से गिरने से बचने की कोशिश कर रहा है. आइए देखते हैं कॉमेडी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी अवॉर्ड में किस फोटो को चुना गया सबसे फनी फोटोज.