आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को मानने वाले लोग मौजूद है। चाहे जीवन में दुख-परेशानियां चल रही हो या फिर कोई उत्सव की बात हो, हर परिस्थिति में लोग भगवान को ही याद करते हैं। आज हम आपके 5 ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी महिमा का गुणगान कई ग्रंथों में पाया जाता है। मान्यता है कि ये सभी मंदिर बड़े ही चमत्कारी है और उनके दर्शन मात्र से ही भक्त ही हर मुराद पूरी हो जाती है। जानिए कौन-से हैं वे 5 चमत्कारी मंदिर.,
कसार देवी का मंदिर
देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कसार देवी मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर जागृत देविय शक्ति वास करती है। मां दुर्गा के इस मंदिर में अनोखी शक्तियां मौजूद हैं। यहां आने वाले भक्त आसानी से सैकड़ों सीढ़ियां बिना किसी थकावट के ही चढ़ जाते हैं। पौराणिक मान्यता है कि यहीं पर मां दुर्गा ने दो राक्षसों का वध करने के लिये कात्यायनी अवतार लिया था। तब से इस जगह को विशेष स्थान के रूप में जाना जाता है। यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना जरूर पूरी होती है।