हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता के समाप्त होते ही प्रदेश के विकास कार्यों पर लगा हुआ विराम समाप्त हो गया है। अब बुधवार को आचार सहिंता के समाप्त होते ही विकास कार्य हो सकेंगे। इससे पहले विकास कार्य करवाने के लिए निर्वाचन आयोग से मंजूरा लेनी पड़ रही थी।हालांकि हिमाचल की जनता ने नईं सरकार चुन ली है, लेकिन नई सरकार को बैठने में अभी समय लगेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के तहत भारतीय निर्वाचम आयोग ने हिमाचल में 20 दिसंबर तक आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू किया था।प्रदेश के विभिन्न विभागों ने भारतीय निर्वाचन आयोग को बहुत से कार्य मंजूरी के लिए भेजे थे लेकिन मंजूरी न मिलने के कारण यह सभी लटके हुए थे। अब प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के हटने के बाद पंचायतों और स्थानीय निकायों के अधूरे पड़े कार्य फिर से शुरू हो सकेंगे।