दरअसल पीटरहॉफ में भाजपा के नवनिर्वाचित सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ दिल्ली से शिमला आए दोनों पर्यवेक्षक बैठक कर रहे हैं। गुरुवार को कई राउंड में हुई बैठक के बाद शुक्रवार को जाने से पहले निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर वीरेंद्र कश्यप, शांता कुमार, अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा से मिलेंगे।
शुक्रवार को भी भाजपा के भीतर की गुटबाजी देखने को मिली। संघ कार्यालय में डेढ़ घंटे तक मंत्रणा करने के बाद बीजेपी पर्यवेक्षक निर्मला सीता रमण व नरेंद्र सिंह तोमर पीटरहॉफ पहुंचे थे। जहां समर्थकों ने नारेबाजी कर दी। यहीं पर पर्यवेक्षक पार्टी सांसदों से बैठक करने वाले हैं।धूमल समर्थकों ने नारे लगाते हुए धूमल को सीएम बनाने की मांग की है। धूमल समर्थकों का कहना है कि मुख्यमंत्री का चयन नवनिर्वाचित सदस्यों को ही करने दें।