पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने स्पष्ट किया है कि वह न पहले सीएम पद की रेस में थे और न अब। शिमला में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रदेश का सीएम किसे बनाना है, ये फैसला पार्टी हाईकमान को करना है। ना तो मैं इस समय सीएम रेस में हूं ना था।
बीजेपी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के सुजानपुर सीट से हार के बाद सीएम पद के लिए नाम तय करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण व नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के दौरे पर हैं। विधायक दल व कोर कमेटी की बैठक के बाद ही संसदीय बोर्ड सीएम के लिए नाम की घोषणा करेगा। इसी बीच जयराम ठाकुर के नाम पर लगभग सहमति बनती दिखाई दे रही है।
हालांकि चुनाव हारने के बाद भी धूमल का नाम सीएम पद के लिए चर्चाओं में चल रहा था। कई विधायकों ने धूमल को सीएम बनाने की मांग भी की। जबकि उनके लिए कुछ विधायकों ने अपनी सीट छोड़ने तक की बात भी कही। लेकिन धूमल ने साफ शब्दों में कहा कि वह सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं।