Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश विधानसभा में ‘दुष्कर्मियों को फांसी’ से संबंधित विधेयक पास…

मध्य प्रदेश विधानसभा में ‘दुष्कर्मियों को फांसी’ से संबंधित विधेयक पास…

9
0
SHARE

इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. इस विधेयक में दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने का प्रावधान है. राज्य के कानून मंत्री रामपाल सिंह ने दंड विधि संशोधन विधेयक को सदन में पेश किया, और विधेयक पर चर्चा के बाद इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.

इस संशोधन विधेयक के मुताबिक, 12 साल तक की बच्ची के साथ दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अधिकतम फांसी की सजा दी जा सकती है. इसके अलावा विवाह करने का झांसा देकर संबंध बनाने और उसके खिलाफ शिकायत प्रमाणित होने पर तीन साल कारावास की सजा का प्रावधान नई धारा जोड़कर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस संशोधन विधेयक को आवश्यक बताते हुए कहा, “महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, ताकि भारतीय दंड संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन हो सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here