बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘83’ को लेकर चर्चा में है. बता दे कि, रणवीर सिंह इस फिल्म में क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे है. जिसके चलते रणवीर सिंह का कहना है कि, वह इतने महान खिलाड़ी की भूमिका निभाने को लेकर रोमांचित हैं.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ‘‘इस तरह के महान खिलाड़ी की भूमिका निभाना काफी रोमांचक होगा. मैं इसे लेकर बेताब हूं लेकिन मेरे काम शुरू करने में अभी समय लगेगा.’’ वही आगामी फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘फिलहाल मैं फिल्म को लेकर प्रतिबद्ध हूं. मैंने औपचारिक रूप से काम शुरू नहीं किया है. इससे पहले मुझे दो फिल्म पर काम करना है. पहली जोया अख्तर के निर्देशन वाली ‘गली ब्वाय’ और इसके बाद रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली ‘सिंबा’ है.’’ साल (2018 के) के अंत में मैं 1983 फिल्म के लिए तैयारी शुरू करूंगा.’’
इसके अलावा रणवीर से ईपीएल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं प्रीमियर लीग के साथ काफी करीब से काम कर रहा हूं, मैं सुझाव दूंगा कि हम ऐसा क्या कर सकते हैं कि भारत में हमारे युवा प्रशंसकों के लिए यह काफी रोमांचक हो. हम पहले ही कुछ कार्यक्रम की योजना बना चुके हैं जो काफी विस्तृत हैं.’’