भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। इस मैच में जयदेव उनदकट ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का ऑवर्ड भी दिया गया।
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग करने आए। इस दौरान राहुल 4 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर आउट हुए। वहीं रोहित 27 रन बनाकर शनका की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर अपने ही शॉट से रनआउट हो गए। मनीष पांडे 32 रन बनाकर चमीरा की गेंद का शिकार बने। इससे पहले हार्दिक पांड्या महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंत में महेन्द्र सिंह धौनी 16 रन और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के लिए निरोशन डिकवेला और उपुल थरंगा ओपनिंग करने आए। इस दौरान डिकवेला महज 1 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे। वहीं टीम का दूसरा विकेट कुसाल परेरा के रूप में गिरा। परेरा 4 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर के शिकार बने। उपुल थरंगा 11 रन बनाकर उनादकट की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। इनके बाद सदीर समरविक्रमा 21 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद का शिकार बने।
दनुष्का गुनाथिलका 3 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। वहीं कप्तान तिसारा परेरा 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। परेरा मोहम्मद सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। अंत में दसुन शनका 29 रन और अकिला धनंजया 11 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। टी-20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट झटका। उन्होंने कुसल परेरा को आउट किया। चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की आजेय बढ़त बना चुकी है। अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो उसे आईसीसी टी-20 रैकिंग में फायदा होगा। फिलहाल टीम इंडिया चौथे स्थान पर है। भारतीय टीम में एक नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है। वॉशिंगटन सुंदर टी-20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम में भी दो परिवर्तन हैं। डी सिल्वा और मैथ्यूज की जगह गुनाथिलका और शनका की टीम में वापसी है।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल. राहुल, श्रेयस अय्यर, एम.एस धौनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनदकट, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव श्रीलंका : निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, कुसाल परेरा, दनुष्का गुनाथिलका, सदीरा समरविक्रमा, दसुन शनका, तिसारा परेरा (कप्तान), अकिला धनंजया, दुष्मन्थ चमीरा, नुवान प्रदीप