अजब अनोखी बिल्लियां जिनमें से कुछ अपने मालिको के कद से भी हैं ऊंची तो कुछ का वजन कमाल और कुछ देखने में खासये खूबसूरत फरों वाली बिल्ली गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। इसे दुनिया की सबसे लंबी बिल्ली होने का खिताब मिला था। हालांकि करीब 4 फीट लंबी स्टीवी अब इस दुनिया में नहीं है 2013 में उसकी मौत हो गई। इस बिल्ली की लंबाई है तीन फुट और सबसे खास बात ये है कि ये इंटरनेट पर बेहद मशहूर है। इसीलिए इस को एक और नाम सोशलमीडिया से मिला है कैटासॉरस रेक्स। वैसे पिकल्स उम्र और आकार दोनों में बड़ी है मगर उसके मालिकों का कहना है की वो अभी अक्सर मासूम बच्चे की तरह व्यवहार करती है खासतौर पर जब वो कोई सामान तोड़ देती है। जीहां नाम से ही नहीं अपने अंदाज से भी ये बिल्ली बेहद शाही लगती है। हालाकि इसका वजन महज 20 पाउंड है मगर अपने झबरीले बालों के चलते ये बेहद विशाल और भारी भरकम नजर आती है। एक बार जब इसके फर कुछ इंच छोटे करके काट दिये गए तो इसका वजन करीब दो किलो घट गया। इसके बाद नाम से हट कर और आकार को भुला कर इसे वर्ल्ड हेयरिएस्ट कैट कहा जाता है।
मिलिए इन खूबसूरत बिल्लियों से जो अपने विशाल आकार के चलते हैं खास…
इसके बारे में खुद उसके मालिक का कहना है कि 4.04 फुट की सैमसन महज एक फैट या ओवरवेट बिल्ली नहीं है बल्कि ये तेज और मजबूत है। सैमसन को न्यूयार्क सिटी की सबसे बड़ी बिल्लियों में शुमार किया जाता है। हालाकि किसी शेर जैसी दिखने वाली बिल्ली खुद को एक कुत्ता मानती हैये बिल्ली अब दुनिया की सबसे लंबी बिल्ली मानी जाती है और इसके पास दुनिया के सबसे लंबे पालतू जानवर होने का खिताब भी है। यानि वो दुनिया की इकलौती ऐसी जानवर है जिसके पास दो दो खिताब मौजूद है और ये भी एक रिकॉर्ड है।