शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह क्लब अम्बोटा ने शहीद उधम सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई। मंगलवार को अम्बोटा में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने उधम सिंह की फोटो पर पुष्पांजलि कर उनकी शहादत को याद किया। इस मौके पर उन्होंने लड्डू भी बांटे। क्लब के प्रधान जगजीत सिंह ने कहा कि जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए उधम सिंह जैसे देश के वीर सपूत ने अंग्रेजों की इस कायरता का करारा जवाब दिया। देश में भगत सिंह और आजाद जैसे क्रांतिकारियों की पूरी टोली ने अंग्रेजों को जड़ से उखाड़ने में खुद को झोंक दिया।
उधम ¨सह ने जलियांवाला बाग नरसंहार के समय पंजाब के गवर्नर रहे माइकल ओ डायर को उसी की सरजमीं पर गोलियों से भून डाला। खास बात तो यह थी कि उन्होंने माइकल ओ डायर के अलावा किसी को निशाना नहीं बनाया, क्योंकि वहां पर महिलाएं और बच्चे भी थे। अंग्रेजों ने फांसी की सजा की सुनवाई के दौरान जब उधम सिंह से पूछा कि उन्होंने किसी और को गोली क्यों नहीं मारी, तो उधम ¨सह का जवाब था कि सच्चा ¨हदुस्तानी कभी महिलाओं और बच्चों पर हथियार नहीं उठाता। इस मौके पर क्लब के सदस्य मनु ठाकुर, वेद, राजेश, सोनू, वेद, संजू, सुच्चा, अप्पू, रिखी व शम्मी मौजूद रहे।