Home स्पोर्ट्स लुधियाना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां ओलंपिक में दो...

लुधियाना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी मजदूरी करने पर मजबूर है…..

14
0
SHARE

वास्तव में यह खबर देश के खेल के आकाओं के मुंह पर जोरदार तमाचे से कम नहीं है! स्पेशल ओलंपिक में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीतने वाले 17 साल के लुधियाना के राजबीर सिंह इन दिनों अपने परिवार का पेट पालने के लिए मजदूरी करने और कंधों व सिर पर ईंट ढोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ऊपर से कोढ़ में खाज यह है कि राजबीर सिंह को तत्कालीन पंजाब सरकार द्वारा घोषित इनामी राशि का आज भी इंतजार है. राजबीर ने ये दोनों स्वर्ण पदक क्रमश: एक व दो किमी. की साईक्लिंग प्रतियोगिता में जीते थे.

बता दें कि ‘सामान्य बौद्धिक स्तर और कामकाज करने की क्षमता से नीचे’ वाले वर्ग में सा 2015 में लॉस एंजिल्स में आयोजित हुए स्पेशल समर ओलंपिक में लुधियाना के  राजबीर सिंह ने दो स्वर्ण पदक जीते थे. तब भारत लौटने पर राजबीर सहित बाकी खिलाड़ियों का हीरो सरीखा स्वागत हुआ था, लेकिन जल्द ही ‘दो पल की प्रसिद्धि’ गधे के सिर से सींग की तरह गायब हो गई. और जब पंजाब सरकार द्वारा घोषित इनामी राशि भी नहीं मिली, तो अब राजबीर सिर अपना और परिवार का पेट पालने के लिए मजदूरी करने और  सिर व कंधों पर ईंट ढोने के लिए मजबूर हैं.

साल 2015 में तत्कालीन पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार ने राजबीर को उनकी उपलब्धि के लिए 15 लाख रुपये की इनामी राशि देने का ऐलान किया था. तब पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राजबीर को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया था और उन्हें अलग से एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी. राजबीर को तब केंद्र सरकार ने भी अलग से दस लाख रुपये दिए थे, लेकिन यह रकम बॉन्डस के रूप में है और यह राशि अभी परिपक्व नहीं हुई है. इस पर राजबीर के पिता बलबीर सिंह ने कहा, मेरा बेटा मेरे लिए बहुत ही खास है. प्रशासन द्वारा खुद के साथ किए गए ऐसे बर्ताव के कारण वह बहुत ही आहत हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here