पाकिस्तान ने दावा किया है कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूते सुरक्षा कारणों से जब्त किए गए थे, क्योंकि उसमें ‘‘कुछ’’ था। पाकिस्तान ने कहा कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को परेशान नहीं किया गया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ‘‘शब्दों की बेमतलब लड़ाई’’ में शामिल नहीं होना चाहता और कुलभूषण की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान अधिकारियों के रवैये के बाबत भारत के ‘‘आरोपों’’ एवं तथ्यों को खारिज करता है।कल संसद में सुषमा स्वराज तथ्यों के आधार पर पाकिस्तान के इन दावों को बेनकाब करेंगी। भारत ने कल पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात का आयोजन करते हुए उसने दोनों देशों के बीच इसके बारे में बनी आपसी समझ की भावना का उल्लंघन किया। भारत ने कहा कि पूरी तरह से नियंत्रित इस बातचीत के दौरान ऐसा लग रहा था कि जाधव काफी दबाव और तनाव में हैं।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान इस हद तक चला गया कि उसने मुलाकात से पहले जाधव की मां और पत्नी का मंगलसूत्र, चूड़ी और बिंदी भी निकलवा दिया जिसकी सुरक्षा के लिहाज से कोई जरूरत नहीं थी।
मंत्रालय ने कहा कि जाधव की अधिकांश टिप्पणी स्पष्ट रूप से उन्हें पहले से तैयार करके दी गई थी जो पाकिस्तान में कथित जासूसी के संबंध में गलत गतिविधियों को पेश करने के मकसद से तैयार किया गया था। मुलाकात के तौर तरीकों के बारे में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए भारत ने कहा कि जिस प्रकार से जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात का आयोजन किया गया, वह दोनों देशों के बीच इसके बारे में बनी समझ की भावना का उल्लंघन है।