पचमढ़ी उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार शाम आर्मी बैंड की प्रस्तुति ने लोगों को बांधे रखा। सैलानी और स्थानीय लोग खासतौर पर आर्मी बैंड की प्रस्तुति देखने और सुनने के लिए पहुंचे। आर्मी एजुकेशन सेंटर म्यूजिक विंग के 150 म्यूजिशियन ने 15 गीतों की प्रस्तुति दी। ताकत वतन की हमसे है.., भारत हमको जान से प्यारा है.., सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, जैसे देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी। आर्मी बैंड की प्रस्तुति सार्वजनिक रूप से विशेष अवसरों पर ही होती है।
– इसके बाद रात 7.45 बजे से गायक कलाकार सानिया रवानी ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दीं। बुधवार को संगीत नाटक अकादमी नईदिल्ली के सदस्य लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।