Home मध्य प्रदेश वेतन वृद्धि की मांग को लेकर एमपी में अतिथि शिक्षकों का बड़ा...

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर एमपी में अतिथि शिक्षकों का बड़ा आंदोलन….

6
0
SHARE

मध्य प्रदेश में नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसमें आंगनबाड़ी कर्मी और आशा कर्मी भी शामिल हैं.

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान की हाल ही में 25 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा के बाद करीब 50 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक विरोध के मूड में आ गए हैं. अतिथि शिक्षकों ने सरकार के सामने 100 फीसदी आरक्षण की मांग रखी है.

राजधानी भोपाल के शाहजनी पार्क में 2 दिन तक चलने वाले इस आन्दोलन में हजारों अतिथि शिक्षकों ने नियमितिकरण, संविदा के तहत नियुक्ति और मानदेय की मांग की है.

इस दौरान स्कूलों में रसोइया का काम करने वाली महिलाएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शिक्षकों के साथ शामिल हैं. उनकी मांग है कि उन्हें भी न्यूनतम मजदूरी के तहत मानदेय प्रदान किया जाए. अभी प्रतिदिन 30 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here