मध्य प्रदेश में नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसमें आंगनबाड़ी कर्मी और आशा कर्मी भी शामिल हैं.
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान की हाल ही में 25 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा के बाद करीब 50 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक विरोध के मूड में आ गए हैं. अतिथि शिक्षकों ने सरकार के सामने 100 फीसदी आरक्षण की मांग रखी है.
राजधानी भोपाल के शाहजनी पार्क में 2 दिन तक चलने वाले इस आन्दोलन में हजारों अतिथि शिक्षकों ने नियमितिकरण, संविदा के तहत नियुक्ति और मानदेय की मांग की है.
इस दौरान स्कूलों में रसोइया का काम करने वाली महिलाएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शिक्षकों के साथ शामिल हैं. उनकी मांग है कि उन्हें भी न्यूनतम मजदूरी के तहत मानदेय प्रदान किया जाए. अभी प्रतिदिन 30 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जाता है