सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी से भेंट के दौरान राज्य में लागू भावांतर योजना के बारे में चर्चा की। सीएम ने उन्हें बताया कि फिलहाल ये योजना सिर्फ खरीफ की फसलों में लागू है, लेकिन जल्द ही इसे रबी की फसलों पर भी लागू किया जाएगा। ताकि किसानों उनकी दूसरी फसलों का भी सही दाम दिया जा सके।
इसके साथ ही सीएम शिवराज ने पीएम को एकात्म यात्रा की जानकारी देते हुए इसके समापन समारोह का आमंत्रण भी दिया। 19 दिसंबर से जारी ये यात्रा 22 दिसंबर 2018 तक चलेगी। यात्रा के जरिये प्रदेश में जन-जागरण अभियान चालाया जा रहा है, साथ ही आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा प्रतिष्ठापन के लिए धातु संग्रहण भी किया जा रहा है।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम को प्रदेश में चल रहे नर्मदा सेवा मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना आदि के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही पीएम ने शिवराज सिंह को प्रदेश में गैस सिलेंडर के स्थान पर सोलर एनर्जी पर आधारित चूल्हों के व्यापक इस्तेमाल के लिए टास्क फोर्स गठित कर मुहिम चलाने की जिम्मेदारी सौंपी।