बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने साल के आखिरी में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया जो पूरे साल भर की फिल्में नहीं कर सकीं. पिछले 6 दिन के भीतर ‘टाइगर जिंदा है’ ने भारतीय सिनेमाघरों और ओवरसीज मिलाकर कुल 250 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें गुरुवार की कमाई को भी जोड़ दिया जाए तो लगभग 300 करोड़ रुपए के करीब पहुंचने वाला है. फिलहाल अभी 300 करोड़ क्लब में में शामिल होने के लिए 2-3 दिन और भी लग सकते हैं, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. देखा जाए तो यह साल 2017 की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी.
बता दें कि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़ और बुधवार को 17.55 रु. कमाए थे. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सलमान और कैटरीना की इस फिल्म ने बुधवार तक कुल 190 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी.फिलहाल अभी तक गुरुवार की कमाई की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है. उम्मीद है कि रिलीज के 7वें दिन की घरेलू सिनेमाघरों की कमाई जोड़ ली जाए तो फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी वैसे यह फिल्म सिर्फ देश में नहीं विदेश में भी धुआंधार कमाई कर रही है. सोमवार तक फिल्म ने 54 करोड़ से ज्यादा की ओवरसीज कमाई कर डाली थी. वहीं, क्रिसमस के दिन फिल्म ने यूके (6.55 करोड़), ऑस्ट्रेलिया (4.71 करोड़) और न्यूजीलैंड (1.96 करोड़) को मिलाकर लगभग 13 करोड़ रुपये कमाए. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म अब तक दुनियाभर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.