Home राष्ट्रीय पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने यहाँ कहा की हमने जाधव...

पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने यहाँ कहा की हमने जाधव की फैमिली का रखा था पूरा ख्याल ……..

25
0
SHARE

पाकिस्तान ने अपनी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से हुई बदसलूकी के आरोपों को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा- हमने जाधव की फैमिली का पूरा ख्याल रखा। उन्हें पूरी इज्जत दी। 30 की बजाए 40 मिनट मुलाकात कराई गई। हमारी तो तारीफ की जानी चाहिए। बता दें कि सुषमा स्वराज ने गुरुवार को संसद में जाधव की फैमिली से बदसलूकी के मामले में पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से बयान आया। जाधव की पत्नी चेतना और मां अवंतिका ने सोमवार को उनसे इस्लामाबाद में मुलाकात की थी।सुषमा स्वराज के संसद में दिए गए बयान के बाद ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- हमने इंसानियत और इस्लामिक परंपराओं के आधार पर जाधव को उनकी फैमिली से मिलने का मौका दिया। ये मुलाकात काफी कामयाब भी रही। इसके लिए पाकिस्तान की तारीफ होनी चाहिए।
– आसिफ ने कहा- पहले मुलाकात का वक्त 30 मिनट तय किया गया था। लेकिन, उनकी अपील पर हमने वक्त 10 मिनट और बढ़ा दिया। जाधव की मां ने तो पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया

भारत सरकार और मीडिया ने पाकिस्तान में चेतना और अवंतिका से हुए बर्ताव पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। आसिफ ने अपने मुल्क का बचाव किया।
– उन्होंने कहा- सिक्युरिटी चेकिंग जरूरी है क्योंकि ये कोई आम मां-बेटे या पति-पत्नी की मुलाकात नहीं थी।
– आसिफ ने भारत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा- सच्चाई ये है कि कमांडर जाधव इंडियन नेवी में कमांडर हैं। पाकिस्तान में उन्हें जासूसी और कत्ल के आरोपों में सजा-ए-मौत सुनाई गई है। हम सिक्युरिटी के मामले में कोई रिस्क नहीं ले सकते थे। वैसे भी दोनों देशों के बीच प्रोसीजर पहले ही तय था।
– पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ने कहा- अगर जाधव की पत्नी के जूतों को छोड़ दिया जाए तो हमने उनका तमाम सामान लौटा दिया। कई एयरपोर्ट्स पर क्रॉस और बुर्के उतरवा लिए जाते हैं। अब हम किसी बेतुकी बहस में नहीं पड़ना चाहते।

सुषमा स्वराज ने गुरुवार को राज्यसभा और लोकसभा में दिए बयान में कहा था, ‘‘जाधव की पत्नी के जूते उतरवाए गए। मांगने पर भी नहीं दिए गए। हमें अहसास हो गया था कि पाकिस्तान के लोग इससे शरारत करने वाले हैं। हमारी आशंका सच साबित हो रही है।’’
– ‘‘कभी कहते हैं कि जूते में कैमरा था, कभी कहते हैं कि चिप थी। शुक्र है ये नहीं कहा कि उन जूतों में बम रखा था। वे तो भारत लौटने के लिए अपने जूते मांग रही थीं। वे भी उन्हें नहीं दिए गए। इससे ज्यादा बेतुकी बात नहीं हो सकती क्योंकि इन्हीं जूतों को पहनकर जाधव की पत्नी एअर इंडिया से दुबई और वहां से एमिरेट्स की फ्लाइट से इस्लामाबाद पहुंची थी। दो-दो बार सिक्युरिटी चेक हुआ था।’’
– ‘‘चलिए आप शक कर सकते हैं कि एयर इंडिया ने शायद मदद कर दी हो। लेकिन एमिरेट्स जैसी फ्लाइट जो दुबई से इस्लामाबाद जाती हो, वहां पूरा सिक्युरिटी चेक हुआ। वहां किसी को रिकॉर्डर और चिप नजर नहीं आई। जब मीडिया का इतना बड़ा तमाशा खड़ा कर रखा था, चिप थी तो उसी वक्त दिखाते। अब शरारत कर रहे हैं।’’

सुषमा ने कहा कि जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह की गैर-मौजूदगी में शुरू हुई थी। अगर वे यह देखते कि किस तरह जाधव के परिवार के लोगों से कपड़े बदलवाए गए हैं या बिंदी, चूड़ियां, मंगलसूत्र उतरवाया गया है तो वे वहीं पर विरोध दर्ज कराते। लेकिन जब जाधव की मां-पत्नी को वहां से ले जाया गया। कुछ देर बाद भारतीय अफसर ने पूछा तो उन्हें बताया गया कि मीटिंग शुरू हो गई है। इसके बाद वे वहां पहुंच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here