Home स्पोर्ट्स अफ्रीका के बाद इंग्लैंड में खेलेगी टीम इंडिया, ये है कैलेंडर-2018…

अफ्रीका के बाद इंग्लैंड में खेलेगी टीम इंडिया, ये है कैलेंडर-2018…

9
0
SHARE

भारतीट क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में विराट ब्रिगेड तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यानी अब तक उपलब्ध कार्यक्रम के मुताबिक 2018 में भारतीय टीम 11 सितंबर तक विदेशी धरती पर खुद को परखेगी.

-पहला टेस्ट: 5-9 जनवरी, केप टाउन

-दूसरा टेस्ट: 13-17 जनवरी, सेंचुरियन

-तीसरा टेस्ट: 24-28 जनवरी, जोहानिसबर्ग

वनडे सीरीज

– पहला वनडे: 1 फरवरी, डरबन

– दूसरा वनडे: 4 फरवरी, सेंचुरियन

– तीसरा वनडे: 7 फरवरी, केप टाउन

– चौथा वनडे: 10 फरवरी, जोहानिसबर्ग

– पांचवां वनडे: 13 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ

– छठा वनडे: 16 फरवरी, सेंचुरियन

टी-20 सीरीज

– पहला टी-20: 18 फरवरी, जोहानिसबर्ग

– दूसरा टी-20: 21 फरवरी, सेंचुरियन

– तीसरा टी-20: 24 फरवरी, केप टाउन

इंग्लैंड दौरा

टी-20 सीरीज

– पहला टी-20: 3 जुलाई, मैनचेस्टर

– दूसरा टी-20: 6 जुलाई, कार्डिफ

– तीसरा टी-20: 8 जुलाई, ब्रिस्टल

वनडे सीरीज

-पहला वनडे: 12 जुलाई, नॉटिंघम

-दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स

-तीसरा वनडे: 17 जुलाई, लीड्स

टेस्ट सीरीज

-पहला टेस्ट: 1-5 अगस्त, बर्मिंघम

-दूसरा टेस्ट: 9-13 अगस्त, लॉर्ड्स

-तीसरा टेस्ट: 18-22 अगस्त, नॉटिघम

-चौथा टेस्ट: 30 अगस्त-3 सितंबर, साउथैम्पटन

-पांचवां टेस्ट: 7-11 सितंबर, ओवल, लंदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here