रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने कजाखस्तान की जरिना दियास को हरा कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। शारापोवा ने 6-3, 6-3 की आसान जीत से यहां शेनजेन ओपन में प्रवेश कर लिया। शारापोवा पिछले साल डोपिंग प्रतिबंध के बाद वापसी में विश्व रैंकिंग में 59वें स्थान तक पहुंचने में सफल रहीं। वह अंतिम चार में चेक गणराज्य की क्रिस्टिना प्लिसकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी। तीस साल की शारापोवा को टूनार्मेंट में वरीयता नहीं मिली थी।
इससे पहले शारापोवा टूर्नामेंट के दूसरे दौर में गैर वरीय अमेरिका की एलिसन रिस्के के खिलाफ जीत हासिल कर क्वाटरफाइनल में जगह बनाई थी। शारापोवा ने यह मुकाबला तीन सेटों में 4-6, 6-3, 6-2 से अपने नाम किया। रूस की इस दिग्गज खिलाड़ी ने मैच में तकरीबन 34 विनर्स लगाए और 10 में से सात ब्रेक अंक बचाते हुए क्वाटरफाइनल में जगह बनाई थी।