ऊना : जिला के पेखूबेला मैदान पर यूथ स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब ऊना की ओर से आयोजित ¨प्रस मेमोरिययल चैलेंजेर ट्रॉफी के दूसरे दिन शुक्रवार को एथ्री क्रिकेट अकादमी दिल्ली व माउंट आबू क्रिकेट अकादमी में मुकाबला हुआ। एथ्री क्रिकेट अकादमी ने माउंट आबू को 95 रन से करारी शिकस्त दी। इससे पूर्व माउंट आबू क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। एथ्री टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 25 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज कुशज ने सर्वाधिक 36, ध्रुव सोनी व ध्रुव शर्मा ने 34-34 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में माउंट आबू के बल्लेबाज अंश चौधरी ने तीन व सोमिल ने एक विकेट हासिल किया। जवाब में माउंट आबू की टीम ने बल्लेबाजी में ज्यादा न कर पाई और 115 रन पर ढेर हो गई। अंश चौधरी ने 25 व बिलाल ने 23 रन टीम को योगदान दिया। एथ्री टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव सोनी व शिवम ने दो-दो विकेट हासिल किए। पहले दिन वीरवार के दूसरे मुकाबले में माउंट आबू ने सेंट गिरी दिल्ली को छह विकेट से हराया था। माउंट आबू ने टॉस जीत गेंदबाजी की। सेंट गिरी दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माउंट आबू की टीम ने चार विकेट खोकर लक्षय हासिल कर लिया। टीम की ओर से अंश ने 28 व आशीष ने 22 रन का योगदान दिया। बेहतर प्रदर्शन पर अंश चौधरी को मेन ऑफ द मैच चुना गया।